फिरोजाबाद/19 फरवरी/सू0वि0/
जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्ग निर्देशन मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के सफल नेतृत्व और परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी की सक्रियता के चलते जनपद में अब तक कुल 10172 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे का कार्य हो चुका है, धीरे-धीरे जनपद अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि आवास योजना का सर्वे शत-प्रतिशत हो, जिससे जनपद की हर व्यक्ति को छत मिल सके, इससे इनका परिवार व बच्चे सुरक्षा की वातावरण में रह सके, इसलिए जिलाधिकारी ने इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर लेने के लिए निर्देशित किया है, उन्हीं के प्रयासों का परिणाम रहा है कि शिकोहाबाद में कुल 1367 सर्वे का कार्य हो चुका है, नारखी में 1336 सर्वे का कार्य हो चुका है, मदनपुर में 1231, खैरागढ़ में 1415, फिरोजाबाद 1038, एका में 1360, आवास सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, परंतु कुछ ऐसे ब्लॉक भी हैं जहां इस कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं देखी गई है, जैसे अरांव में 678 सर्वे का कार्य हुआ है, जसराना में 840 सर्वे का कार्य हुआ है, जबकि टूंडला में 907 सर्वे का कार्य हुआ है।
जिलाधिकारी ने इस ब्लॉकों को सख्त चेतावनी जारी की है, उन्होंने कहा है कि अगर आने वाले समय में आपके यहां आवास सर्वेयर में गति नहीं पाई गई तो, कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, यह लोक कल्याणकारी कार्य है, जिसका प्रभाव सामान्य जनता पर त्वरित गति से पड़ता है, एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते नागरिकों की सुरक्षा और समुन्नति का प्रयास हम सभी का दायित्व है, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने अरांव, टूंडला, जसराना के बीडीओ को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आपके यहां अगर स्थितियां ना सुधरी तो आप सभी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।