प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 19.02.2025 को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन ंकिया गया, जिसमे जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम/चतुर्थ, सचिव मण्डी समिति, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, वैज्ञानिक के0वी0के0, प्रतिनिधि एच0डी0एफ0सी0, सहायक अभियन्ता नलकूप, सहायक अभियन्ता लघुसिंचाई, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आदि उपस्थिति रहे।
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों का भूमि अकंन नही हुआ वह कृषक मुख्यालय में स्थापित हैल्पडैस्क पर अपने अभिलेख जमा कर भूमि अंकन करा सकते है, एवं जिन कृषकों की ई0के0वाई0सी0 नही हुई है वह कृषक जनसेवा केन्द्र/कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से ई0के0वाई0सी0 करा सकते है। जिन कृषकों का खाता एन0पी0सी0आई0 से लिंक नही है, वह अपने खाते को एन0पी0सी0आई0/आधार से लिंक कराये अथवा डाकघर में खाता खुलवाये। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वी किस्त की धनराशि किसानों के बैंक खाते में तभी भेजी जाएगी जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कृषकों को जायद में बोई जाने वाली फसलों में कीट/बीमारियों के निदान के बारे में बताया गया साथ ही बीज शोधन के पश्चात बीज की बुआई करने का सुझाव दिया।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान द्वारा कृषकों बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व एवं राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध संकर मक्का, संकर बाजरा, मूंग एवं उर्द बीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी एवं उर्वरकों का संस्तुत मात्रा व गोवर की कम्पोस्ट खाद, जैव उवरकों का प्रयोग खेतीं में करने की कृषकों को सलाह दी गयी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी विश्वजीत सिंह द्वारा कृषकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया गया कि जिन कृषकों के पास देशी नस्ल की गाय जिनका दूध उत्पादन 8 से 10 ली0 दूध देती है उन्हे 10000 रू0 का पुरूस्कार एवं 10 से 15 ली0 दूध उत्पादक कृषकों को 15000 रू0 का पुरूस्कार दिया जायेगा एवं अन्य योजनाओं मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ सवर्धन योजना, मिनी नन्दनी कृषक समृद्वि योजना एवं राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एन0एल0एम0) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा द्वारा कृषकों बताया गया कि राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन अन्तर्गत केला, अमरूद, आॅवला, किन्नों, फूल गोभी एवं शिमला मिर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
अधिशासी अभियन्ता सिंचाई दिनेश सिंह द्वारा नहर प्रणालियों एवं रोस्टर के अनुसार सिंचाई जल आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
उप कृषि निदेशक
फिरोजाबाद