प्रेस नोट थाना रामगढ़ दिनांक 17-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.02.2025 को भगवती मैरिज होम से मोटरसाईकिल नम्बर UP 83 Q 8626 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में थाना रामगढ़ पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त इशु पुत्र महेन्द्र सिह निवासी गली नं0 03 प्रताप नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद मूल निवासी दनशाहपुर थाना निधोली कला जिला एटा को भीकनपुर से साती रोड की तरफ चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. इशु पुत्र महेन्द्र सिह नि0 गली न0 03 प्रताप नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद मूल निवासी दनशाहपुर थाना निधोली कला जिला एटा ।
बरामदगी का विवरण-
1. चोरी की गयी मोटसाईकिल UP 83 Q 8626 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 श्री संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रवीन कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अतुल शर्मा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1310 जितेन्द्र सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।