प्रेस नोट दिनाँक 14.02.2025 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में 03 अभियुक्त आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार ।

 वादी श्री हम्बीर सिंह निवासी ग्राम-रूधेमई सिरसांगज द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 10.02.25 को मेरे भाई दयाल पुत्र रामसनेही व विनीत आदि 03 नफर अभि0गण में शराब के नशे में हुयी थी कहासुनी व मारपीट हुई थी जिसमें लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0स0 72/2025 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनस पंजीकृत किया गया…………..
 दौराने उपचार वादी के भाई दयाल की अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर पंजीकृत अभियोग में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
 अभि0 की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी अभि0 विनीत, जितेन्द्र व सिकंदर को आला कत्ल ईंट सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाँछित / नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 72/2025 धारा 115(2)/352/351(3),105 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण विनीत पुत्र सुभाष 2.जितेन्द्र पुत्र अशोक कुमार 3.सिकन्दर पुत्र अशोक कुमार नि0गण रुधेमई थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है । मृतक व अभियुक्तगण में शराब के नशे में मारपीट हुई थी जिसमें वादी के भाई दयाल की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी जिसके आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 105 बीएनस की बढोत्तरी कर की गयी । तीनों अभियुक्तगण को आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
I. विनीत पुत्र सुभाष निवासी रुधेमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष
II. जितेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी रुधेमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 24वर्ष
III. सिकन्दर पुत्र श्री अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी रुधेमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 30 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
2.उ0नि0 अशोक कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
3.उ0नि0 कौशल कुमार शर्मा थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
4.उ0नि0 पवन कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
5.हे0का0 824 राजकुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
6.का0 654 सचिन खोंकर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh