फिरोजाबाद/13 फरवरी/सू0वि0/

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत की नवनिर्मित व निर्माणाधीन परियोंजनाओं के निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक की गयी, जिलाधिकारी ने टूण्डला में नवनिर्मित महाविद्यालय मार्च 2025 तक हैण्डओवर करने तथा समिति द्वारा इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए, इसी के साथ उन्होने कहा कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर मेें निर्माणाधीन नर्सिंग काॅलेज एवं छात्रावास के निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहे हैं, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढाकार कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण करें, उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कार्पोेरेशन कार्यदायी संस्था द्वारा 132 के0वी0 उप केन्द्र फरिहा का समय से निर्माण कार्य न होने पर कार्यदायी संस्था पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए, इसी के साथ तहसील शिकोहाबाद के ग्राम सांथी में गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना का निर्माण का पूर्ण न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, उन्होने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत फिरोजाबाद के नगर निगम में स्थित रामचन्द्र पालिवाल आॅडिटोरियम का जीर्णाेद्धार एवं आपूर्ति व अधिष्ठान का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देेश दिए, जिलाधिकारी ने जनपद में ग्लास म्यूजियम का निर्माण कार्य, नीम करौरी बाबा की जन्म भूमि नागऊ का पर्यटन विकास कार्य, सर्व शिक्षा अभियान में कस्तूरबा गंाधी आवासीय विद्यालय नगला अमान- नारखी में निर्माण कार्य, आर्यगुरूकुल महाविद्यालय सिरसागंज में सांस्कृतिक संकुल का निर्माण कार्य, शिकोहाबाद में बीहड़ वाली माता मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य आदि परियोजनाओं के निर्माण कार्याें को समय से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, डीएसटीओ एम0पी0 सिंह सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो

जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh