फिरोजाबाद/13 फरवरी/सू0वि0/

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज जनपद के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया, इस क्रम में वह सर्वप्रथम प्रोवेशन विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का निरीक्षण किया, जहां भवन की दीवारें आदि गन्दी पाई गयी, जिलाधिकारी ने काउन्सलर की उपस्थिति पंजिका में स्टाफ की स्थिति की जानकारी की, उस दौरान वन स्टाॅप सेन्टर में एक मुस्कान नाम की मरीज महिला मिली, उसके बारें में जिला प्रोवेशन अधिकारी से विस्तार से जानकारी प्राप्त की, इसी के साथ निर्देशित किया कि वन स्टाॅप सेन्टर में गन्दगी को दूर करायें और नये भवन में इसे शिफ्टिंग करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात् आश्रम पद्धति विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर गयें, जहां पर प्रधानाध्यापक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस विद्यालनय में 286 छात्र अध्ययनरत् है, साथ ही यहां 16 अध्यापक कार्यरत् है, वहां पर छात्रों को मिलें टेबलेट पर गणित की कक्षाऐं चलाई जाती है, लेकिन जिलाधिकारी के अवलोकन करने पर अध्यापक द्वारा टेबलेट का संचालन सही तरीके से नही कर पाया जिस पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें, उन्होने कहा कि जो भी उपकरण मिलें है उनका सही प्रयोग करना आना चाहिए, अन्यथा उसकी कोई उपयोगिता नही रह जाती, साथ ही साथ जिलाधिकारी यहां संचालित प्रयोगशाला को भी देखने गए जहां उन्होने जीव विज्ञान विषय से सम्बन्धित बच्चों से प्रश्न भी किए, साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षा 9 के छात्रों से भौतिक विज्ञान में गति का फार्मुला पूछा और गति से सम्बन्धित प्रशन को हल करने को भी कहा लेकिन कोई भी छात्र प्रशन को हल नही कर सका, इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने कक्षा 11 के छात्रों से भौतिक विज्ञान से सम्बन्धित प्रशन किए परंतु कोई भी छात्र इसका समुचित उत्तर नही दे पाया, जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि छात्रों की उपस्थिति प्रत्येक दिन समय से लें और जो भी विषय पढ़ाये उसे उदाहरण देकर सही ढंग व तार्किक रूप से पढ़ाये, जिससे छात्रों की पढ़ाई में सुधार आऐं, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh