प्रेस नोट थाना उत्तर दिनाँक 13-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.विपिन पुत्र अशोक, 2.रविन्द्र पुत्र मुन्नालाल को डीएस0 गार्डन जलेसर रोड़ के पीछे खाली मैदान गोपाल नगर से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 82/25 धारा 35/106 बीएनएसएस0 व 317(2)/317(5)/317(4) बीएनएस0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. विपिन पुत्र अशोक निवासी मुर्गे वाली गली सुदामा नगर थानाउत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. रविन्द्र पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम पानीगाँव जसरथपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण–
1. 01 हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (चेसिस न0 MBLHAW098KHD07084 व पंजीकरण नं0 UP83AW8256)
2. 01 पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (ईजन नं0-खुर्द बुर्द व चेसिस नं0- खुर्द बुर्द )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 आकाश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 826 घनेन्द्र कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 91 नीरज कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।