फिरोजाबाद/11 फरवरी/सू0वि0/

निर्माण कार्यांे में शिथिलता बरतने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश- सीडीओ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन लंबित रखने वाले एवं बैंकों में अनावश्यक छोटी-छोटी बातों को लेकर लाभार्थियों को चक्कर लगवाने वाले बैंकर्स के विरुद्ध दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश – सीडीओ

फैमिली आई डी की प्रगति खराब होने पर अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश- सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि, चिकित्सा, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, पशुधन, पिछड़ा वर्ग, मत्स्य, बाल विकास, समाज कल्याण, उपायुक्त उद्योग आदि विभाग की गहनता से समीक्षा की। बैठक के दौरान विभागों द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने और कार्यों को धीमी गति से करने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आई डी की समीक्षा में प्रगति खराब होने पर नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देंश दिए, उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्दंेशित किया कि ब्लाॅक एवं सचिव वार सूची तैयार करें, जिनके कार्याें की प्र्रगति खराब है, उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, उन्होने यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्याें में धीमी गति होने तथा भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम होने पर गे्रड खराब की स्थिति पर स्पष्टीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण के कार्याें की प्रगति खराब होने पर अत्यंत नाराजगी व्यक्त की एवं कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि खण्डवार सड़कों का विवरण उपलब्ध कराऐं और स्वीकृत सड़क निर्माण की लम्बाई पूर्ण करना सुनिश्चित करें, साथ ही वह वित्तीय प्रगति में भुगतान न किए जाने की स्थिति से खासे नाराज दिखें एवं इनके द्वारा निर्माण कार्याें में शिथिलता बरतने पर जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को स्पष्टीकरण देने व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदन होने के कारण संबंधित बैंकों को कड़े निर्देश दिए की शीघ्रतापूर्ण लंबित आवेदनों को निस्तारण कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं एवं उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो बैंके शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अंदर शीथिलता व लापरवाही और लाभार्थियों को बैंक के अनावश्यक बार-बार चक्कर कटवा रही है उन बैंकर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए की सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निदान करें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में धनराशि पहुंचना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में हर घर जल योजना के अंतर्गत कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यांे को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, जिससे जिलें की रैंकिंग प्रभावित न हो। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, परियोजना निदेशक, डीएसटीओ एम पी सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

संलग्न फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh