📌📌 Operation Conviction 📌📌
♦️🔷 Meticulous Investigation & Prosecution 🔷♦️
“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त हरेन्द्र को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए 01 वर्ष 06 माह का कारवास एवं 20,000 रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी एवं ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना लाइनपार पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 215/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र प्रमोद निवासी लोहरई थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को मा0 न्यायलय एफटीसी-01 द्वारा दोषी पाते हुए 01 वर्ष 06 माह का कारावास एवं 20,000 रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है । अभियुक्त को सजा दिलाने में अभियोजक श्री प्रदीप कुमार चौहान, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार है0का0 विनोद कुमार का विशेष योगदान रहा है ।