सराहनीय कार्य दिनांक 10-02-2025 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन मे थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध पशु कटान करने वाले 01 अभियुक्त लईक कुरैशी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त लईक कुरैशी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतूस ,02 जिंदा कारतूस , 02 चापर/ चाकू, 01 रस्सी बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अवैध पशु कटान करने वाले, अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की थाना रसूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/25 में वांछित अभियुक्त लईक कुरैशी पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड मे अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की तैयारी कर रहा है, सूचना पर तत्काल थाना रसूलपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त लईक कुरैशी ने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखा तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त लईक कुरैशी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद भिजवा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
01-लईक कुरैशी पुत्र जहीर निवासी 30 फुटा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनाँक, व स्थान— दिनांक 10-02-2025 स्थान- पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 56/2025 धारा 272 बीएनएस थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0 69/2025 धारा 272 बीएनएस थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
01 तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतूस ,02 जिंदा कारतूस , 02 चापर / चाकू , 01 रस्सी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रसूलपुर-
01- प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02- प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 अमित तोमर जनपद फिरोजाबाद ।
03-उ0नि0 विमल कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
04- उ0नि0 अमित आनंद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
05-प्र0उ0नि0 आयुष राणा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
06- प्र0उ0नि0 सुधीर अत्री थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
07-प्र0उ0नि0 आदित्य प्रताप सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
08-है0का0 प्रणवीर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
09- का0 मोरध्वज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10- का0 रघुराज सर्विलांस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
11- है0का0 जालिम सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
12-चालक है0का0 शैलेन्द्र सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
13- का0 योगेन्द्र थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
14- का0 अभिषेक उज्जवल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
15- है0का0 रवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।