प्रेस नोट थाना लाइनपार दिनांक 07-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा घर व दुकान काटकर चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1.सरफराज खाँन पुत्र सरफुद्दीन पेण्टर 2. मुजब्बर पुत्र मोहम्मद अली 3. साजिद खाँन पुत्र शाहिद खाँन को संबन्धित अभियोग मु0अ0सं0 264/24 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना लाइनपार व मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना रामगढ़ को दिनाँक 07.02.2025 को समाधी के पास रेलवे लाईन की तरफ रेलवे विश्राम ग्रह के सामने से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. सरफराज खाँन पुत्र सरफुद्दीन पेण्टर निवासी अजगरी मार्केट मैन बाजार टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मुजब्बर पुत्र मोहम्मद अली निवासी असमत नगर सैलई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. साजिद खाँन पुत्र शाहिद खाँन निवासी काजमपुर देवली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
सम्बन्धित मु0अ0स0 –
1. मु0अ0सं0 264/24 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. 02 अदद लैपटाप
2. 01 गैस सिलेन्डर
3. 01 स्कैन मशीन
4. 2040 रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक श्री संजुल पाण्डेय थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2.प्रभारी सर्विलांस अमित तोमर मय सर्विलांस टीम ।
3-उ0नि0प्र0 श्री मनीष कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
4-उ0नि0प्र0 श्री शिवम कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
5-का0 244 कन्हैया रावत थाना लाइनपार फिरोजाबाद
6.का0 368 जयदेव सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद
7.का0 353 जितेन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
8.का0 237 धर्मेन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद