प्रेस नोट दिनांक 07-02-2025 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व 01 अवैध जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 122/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अनुज उर्फ जोनू पुत्र रामसहाय निवासी आशा आईटीआई वाली गली हिमाँयूपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को को बडी बाउंड्री लालऊ के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1.अनुज उर्फ जोनू पुत्र रामसहाय निवासी आशा आईटीआई वाली गली हिमाँयूपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अनुज उर्फ जोनू—
01.मु0अ0सं0 721/23 धारा 3/9/25 आर्म्स एक्ट व 307/386/504/506 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
02.मु0अ0सं0 745/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
03. मु0अ0सं0 305/16 धारा 302 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
04.मु0अ0सं0 315/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 411 रिकूं कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1550 विशेष राठी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।