🔵🔵वार्षिक निरीक्षण-2024 रिजर्व पुलिस लाइन दिनांक 07-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।🔵🔵
🔹वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी साथ ही महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।🔹
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़ ।
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।
शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास कराया गया ।
परेड के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
▶️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई गई । साथ ही, टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई । इस दौरान शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास भी कराया गया।
▶️परेड के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान CPC कैंटीन, गैस एजेंसी, मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, फैमिली क्वार्टर्स, क्रेच, लाइब्रेरी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया गया । महोदय ने पुलिसकर्मियों के आवासीय क्वार्टरों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं वहां की सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।
▶️इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन में क्षतिग्रस्त भवनों के समुचित रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिए गए । आगामी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस ट्रेनिंग के मद्देनज़र RTC बिल्डिंग का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए एवं महोदय द्वारा पुलिस लाइन के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, जहां प्रत्येक शाखा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई । उन्होंने सभी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, आवश्यक रजिस्टरों के सही रखरखाव एवं संपूर्ण अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन / शिकोहाबाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।