नृत्यांगना सीमा मोदी ने अर्धनारीश्वर नृत्य नाटिका से स्त्री और पुरुष के एक होने का दिया सन्देश , साथ ही बॉलीवुड डांस से मचाया धमाल।
नृत्यांगना और रंगमंच कलाकार, फ़िल्म अभिनेत्री सीमा मोदी ने आज फिरोज़ाबाद महोत्सव 2025 में नृत्यनाटिका अर्धनारीश्वर शिव शक्ति के माध्यम से नारी व पुरूष के एकरूपता का भाव दिखाया।
ब्रह्मा की रचाई सृष्टि पर अर्धनारीश्वर बन दिखा दिया जगत को शिव और शक्ति नारी और पुरुष की एकरूपता , फिर दोनो में यह भेद किसने किया ?जबकि लैंगिक समानता के आधार पर दोनो है एक समान ।अर्धनारीश्वर बन कर शिव ने दिया यह ज्ञान।
सीमा मोदी पार्वती बनी व ग्रुप के सभी कलाकारो के साथ ये नृत्यनाटिका की शानदार प्रस्तुति दी और बताया जहां शिव है वहां शक्ति है और जहां शक्ति है वहां है समस्त सृष्टि।
अर्धनरीश्वर पर आधारित ये नृत्यनाटिका दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया । कलाकारों में सीमा मोदी (पार्वती) , अमित कुमार ( अर्धनारीश्वर और भक्त,) , खुशी ( देवी) , इशिता (देवी ) , आशीष यादव , अनुराग शर्मा ( अघोरी ) , दीपक कुमार ( ऋषिमुनि) , अमन रावत ( भोलेनाथ) , नवनीत मिश्रा, विनायक तिवारी ( भक्तगण), अनिकेत रावत म्यूजिक पर थे शैलेंद्र विश्वकर्मा। इसके बाद बॉलीवुड डांस से धमाल मचाया। सिंगर राजीव बेताब ने कई गानों से दर्शकों को झुमाया , एंकरिंग परवेज़ खान का रहा। समस्त कार्यक्रम सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी , लखनऊ की टीम का रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh