दिनांक 06 फरवरी 2025

जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर और गांव सभी जगह बच्चों के अध्यन हेतु पुस्तकालय की व्यवस्था की जाये, जिलाधिकारी का मानना है कि पुस्तकालय न केवल अध्यन के केन्द्र बिन्दु होते है अपितु बच्चों की प्रतिभा का चैमुखी विकास भी यहाॅ होता है। जिलाधिकारी का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत में एक पुस्तकालय बने, जिलाधिकारी की पहल अब रंग ला रही है। अब तक कुल 168 पुस्तकालय का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 37 कार्य प्रगति पर हैं शीघ्र ही 564 ग्राम पंचायतो में पुस्तकालयो के निर्माण का कार्य किया जायेगा। सभी 09 विकास खण्डों में सबसे अच्छी कार्य की प्रगति विकास खण्ड मदनपुर की है, जिसमें 43 पुस्तकालय बनाये जा चुके हैं जबकि विकास खण्ड नारखी में 35 पुस्तकालयों का निर्माण किया जा चुका है, इस मामले में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड जसराना और अरांव की है जहाॅ पर केवल 04 और 07 पुस्तकालय बनाये जा चुके हैं जो लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम है। जिलाधिकारी का निर्देश है कि जिन विकास खण्डो में इस कार्य में प्रगति नहीं दिखाई दे रही है वहाॅ के खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
संलग्नकः- फोटो।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh