📌 वार्षिक निरीक्षण थाना नारखी दिनाँक 05-02-2024 जनपद फिरोजाबाद । 📌
♦️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा किया गया थाना नारखी का वार्षिक निरीक्षण, महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
♦️ महोदय द्वारा महत्वपूर्ण रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने, अच्छा कार्य करने एवं थाना पर आने वाले फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार के लिए थाना नारखी पर तैनात कां0 1147 विष्णु कुमार को नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।
♦️ निरीक्षण के दौरान जन शिकायतों को गम्भीरता से सुनने एवं शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
♦️ साथ ही ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल ही थाना प्रभारी को देने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना नारखी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदय द्वारा महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- जनसुनवाई रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने हेतु आवश्य़क दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस दौरान थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस0 कक्ष, साइबर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, आईजीआरएस0 / मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने एवं समस्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बैरक, भोजनालय एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।