प्रेस नोट दिनांक 05-02-2025 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1,04,150/- रुपये नगदी, 09 मोबाइल फोन व 52 ताश पत्तो की 2 गड्डी बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर कच्चा टूण्डला से कुल 1,04,150/- रुपये नगदी, 09 मोबाइल फोन एवं 52 ताश के पत्तो की 02 अदद गड्डी सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0- 55/2025 धारा 112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का स्थान —-
1. सुनील चौधरी पुत्र रामस्वरुप निवासी कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद का मकान, बहद कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. दिनेश पुत्र सुनहरीलाल निवासी कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. सुनील चौधरी पुत्र स्व0 रामस्वरुप निवासी कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. अनुज कुमार पुत्र श्री मानिक चन्द निवासी नगला गोला लाइनपार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. धीरेन्द्र प्रताप पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. दिलीप कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
6. प्रदीप शर्मा पुत्र श्री उमेश चन्द्र शर्मा निवासी शिवनगर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
7. राहुल पुत्र विशम्बर सिंह निवासी न्यू शिवनगर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
8. सोनू पुत्र कालीचरन निवासी बन्ना थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
9. कुनाल पुत्र संजय निवासी अनवारा थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
10. भूपेन्द्र पुत्र श्री विजेन्द्र सिंह निवासी कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
11. सुमित पुत्र श्री राजकुमार निवासी कच्चा टूण्डला थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण से बरामदगी-
1. 52 ताश के पत्तो की 02 गड्डीया ।
2. कुल 1,04,150/- रुपये नगदी ।
3. 09 मोबाइल फोन ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अंजीश कुमार सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना टूण्डला फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0प्रशि0 श्री अंकित कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 681 हरवेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
7. है0का0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
8. का0 123 भूपेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
9. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
10. का0 62 आशीष ठैनुआ थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद