अपडेट दिनांक 04-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

 अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन आगरा द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थित में पीडी जैन इंटर कॉलेज में दिनांक 01-02-2025 से दिनांक 07-02-2025 तक आयोजित हो रहे फिरोजाबाद महोत्सव में मेधावी छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण, छात्र / छात्राएँ, मीडिया बन्धुओं, सम्भ्रांत नागरिकों / आमजनों को ऑपरेशन जागृति / मिशन शक्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।

 अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन आगरा द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थित में पुलिस लाइन में नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का फीता काटकर उद्धाटन किया गया एवं उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को अभियोजन के सम्बन्ध में ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 महोदया द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को समयबद्ध अधिकाधिक सजा दिलाने वाले विवेचकगण / पुलिस कर्मियों / कोर्ट मौहर्रिर / कोर्ट पैरोकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हौसलाफजाई की गयी ।

 तत्पश्चात महोदया द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के समस्त ग्राम प्रहरियों को ट्रैक सूट व गर्म कैप वितरित किए गए ।

आज दिनांक 04-02-2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पी0डी0 जैन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दिनांक 01-02-2025 से दिनांक 07-02-2025 तक आयोजित किए जा रहे फिरोजाबाद महोत्सव में दीपप्रजवल्लित करते हुए विभिन्न स्कूल / विद्यालयों के मेधावी छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा ऑपरेशन जागृति / मिशन शक्ति के सम्बन्ध में उपस्थित समस्त पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण एवं छात्र / छात्राओं / महिलाओं / उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों / आमजन को जागरूक किया गया ।

तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थित में पुलिस लाइन में नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को अभियोजन के सम्बन्ध में ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इसी क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने एवं चिन्हित किए गए अभियोगों को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर संलिप्त अभियुक्तों को अधिकाधिक सजा कराए जाने हेतु “ऑपरेशन कन्विक्शन” चलाया गया है । उक्त अभियान के अतर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा विवेचना के दौरान एकत्रित किए गए इलेक्ट्रॉनिक, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों / विवचकों / कर्मचारियों / कोर्ट पैरोकार / लोक अभियोजकों / कोर्ट मौहर्रर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
विवेचकगणः-
1.नि0 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा 2.नि0 श्री रोशनलाल 3.नि0 श्री वंशीधर पाण्डेय 4.नि0 श्री मोहर सिंह 5.नि0 श्री के0डी0 शर्मा 6. नि0 श्री जयदेव तोमर 7.नि0 श्री फतेह बहादुर सिंह 8. नि0 श्री प्रवेन्द्र कुमार 9. नि0 श्री प्रदीप कुमार 10. नि0 श्री सुनील कुमार 11. नि0 श्री आजादपाल सिंह 12. म0 नि0 सविता सेंगर 13. नि0 श्री जितेन्द्र द्विवेदी 14. नि0 श्री बैजनाथ सिह 15. नि0 श्री ऋषि कुमार 16. नि0 श्री दिनेश वर्मा 17. नि0 श्री रमेश यादव 18. नि0 श्री योगेन्द्र पाल सिंह 19. उ0नि0 विजय गोस्वामी 20. उ0नि0 श्री विकल सिंह ढाका 21. उ0नि0 श्री आजाद सिंह 22. उ0नि0 अनिल कुमार 23. उ0नि0 सतीश चन्द 24. उ0नि0 श्रीमती भावना चौधरी
कोर्ट मोहर्रिरः-1-एचसी अतुल कुमार 2. एचसी तेजवीर सिंह 3. एचसी प्रवीन सोलंकी 4. एचसी हरेन्द्र सिंह 5. एचसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 6. देवेन्द्र कुमार 7. संजय दीक्षित 8. संतोष कुमार 9. एचसी अनिल कुमार सिंह

कोर्ट पैरोकारः-
1.एचसी प्रदीप कुमार 2.एचसी वेदपाल सिंह 3. एचसी अजय कुमार 4.एचसी देवेन्द्र सिंह 5. एचसी हरेन्द्र सिंह 6. एचसी जगदीश सिंह 7. एचसी राकेश कुमार 8. एचसी अजय सिंह 9. एचसी सुनील कुमार 10. का0 मनमोहन सिंह 11. का0 प्रमोद कुमार 12. का0 चन्द्रेश 13. एचसी योगेश कुमार 14. एचसी कृष्णकुमार 15. का0 योगेश दीक्षित 16. का0 विकास सिंह 17. एचसी लक्ष्मण सिंह 18. का0 संदीप कुमार 19. एचसी मुकेश शर्मा 20. एचसी कैलाशकान्त 21. एचसी अकबर खाँ 22. का0 यशपाल सिंह 23. का0 सुरेन्द्र सिंह 24. का0 पुष्पेन्द्र सिंह 25. एचसी विनोद कुमार 26. एचसी महावीर सिंह 27. एचसी सुनील कुमार

कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन जनपद फिरोजाबादः-
1-श्री सुनील सिंह पटेल संयुक्त निदेशक अभियोजन
2-श्री भईया प्रेमचन्द्र ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी
3-श्री हरेन्द्र यादव अभियोजन अधिकारी ।
4-श्रीमती प्रीति यादव अभियोजन अधिकारी ।
5-श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहायक अभियोजन अधिकारी ।
6-श्री अतुल कुमार तिवारी सहायक अभियोजन अधिकारी ।
7-श्री अतुल कुमार पाण्डेय सहायक अभियोजन अधिकारी ।
8-श्री रिषिपाल सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी ।

लोक अभियोजकः-
1-श्री अवधेश भारद्वाज, 2-श्री कमल सिंह, 3-श्री संजीव शर्मा, 4-श्री अरबेश शुक्ला, 5-श्री राजीव उपाध्याय, 6-श्री अजय कुमार यादव, 7-श्री अवधेश शर्मा, 8-श्री प्रिय प्रताप सिंह, 9-श्री नारायण सक्सेना, 10-श्री अजय कुमार शर्मा, 11-श्री मनोज शर्मा, 12-श्री नरेन्द्र सोलंकी, 13-श्री प्रेम सिंह वर्मा, 14-श्री नरेन्द्र राठौर, 15-श्री अजमोद सिंह चौहान, 16-श्री प्रदीप चौहान, 17-श्री शीलेन्द्र प्रताप सिंह, 18-श्री मुरारीलाल लोधी ।
जनपद में प्रभावी परैवी करते हुए अभियुक्तों को समयबद्ध सजा दिलाई गयी जिसमें विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित अभियोगों के वादियों द्वारा भी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया एवं पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की गयी । तत्पश्चात महोदया द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थित में जनपद के समस्त ग्राम प्रहरियों को ट्रैक सूट व कैप (टोपा) वितरित किए गए ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh