प्रेस नोट थाना सिरसागंज दिनांक 04.02.2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चोरी के मोवाईल सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा पशु बाजार कस्वा सिरसागंज से अभियुक्त आश मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र अलीम निवासी साठ पुठा रोड थाना रामगढ को मय चोरी के 05 अदद एन्ड्राइड मोवाईल सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0स0 54/2025 धारा 35(1)/106 वीएनएसएस, 317(2)/317(5) वीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.आश मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र अलीम निवासी साठ पुठा रोड लतीफ मेडीकल वाली गली के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1.एन्ड्राइड मोवाईल वीवो
2. एन्ड्राइड मोवाईल वीवो
3.एन्ड्राइड मोवाईल वीवो
4.एन्ड्राइड मोवाईल रियल मी
5.सैमसंग कीपेड
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 514/2022 धारा 414 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 249/2024 धारा 102/41 सीआरपीसी व धारा 411/414 भादवि थाना शिकोहावाद जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 589/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 54/2025 धारा 35(1)/106 वीएनएसएस, 317(2)/317(5) वीएनएस थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 भैयालाल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 मोहर अली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद।
4.का0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 458 अर्जुन पुनिया थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद