दिनांक 04 फरवरी 2025

माता-पिता के बताये रास्ते ही सही दिशा और दृष्टि देते हैं-ए०डी०जी०

सम्मान सुरक्षा एवं स्वावलम्बन विषय पर आधारित मिशन शक्ति फेज 05 के अन्तर्गत फिरोजाबाद महोत्सव में अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से मुख्य अतिथि को सम्मोहित किया, दीप प्रज्जवलन के पश्चात जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मूमेन्टो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुये अपर पुलिस महानिदेव ने कहा कि एक महिला को चाहिये अपने अन्दर के हुनर को पहचानें, महिला सृष्टा है और कोई ऐसा स्वप्न नहीं है जिसको वह साकार नहीं कर सकती, बच्चिओं को चाहिये कि सरकार उनके प्रोत्साहन के लिये जो योजनाएं चला रही है उससे प्रेरित और प्रोत्साहित होकर राष्ट्र के नव निर्माण में लग जाये, जो बच्चियों किसी के बहकावे में आकर गलत कदम उठाती है और अपने माता-पिता का सिर नीचा कर देती है इसकी मैं भर्त्सना करती हूँ हमें जो भी आजादी मिली है इस आजादी को स्वछन्दता में नहीं बदलना चाहिये, पारिवारिक मर्यादाओं में बँधकर भी हम अपनी उन्नति का मार्ग प्रवस्त्र कर सकतें हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चिओं को सहाल देते हुये कहा कि अपने जीवन साथी को अपने माता-पिता की सहमति से चुनें, इससे भटकाव भी नहीं होता और चुनाव भी सही होता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बताये रास्ते ही सही दिशा और दृष्टि देते हैं और जीवन की हर बाधा को पार करने में हमारी मदद करते हैं। इसलिये माता-पिता का सम्मान करें, उन्हीं तिरस्कृत नहीं करें, आप आत्मीयता को अपने प्रगति के मार्ग को हमराही बनाये परन्तु आधुनिकता को अपने पतन का रास्ता न बनने दें।

इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सम्मान, सुरक्षा और स्वाबलम्बन पर यह सेमिनार आयोजित किया गया और इस सेमिनार के दौरान जो भी बातें आपको बताई गयी हैं आप सब जाकर अपने परिवार में बतायें और उन बातों को आत्मसात करें। इस अवसर पर आई०जी० आगरा दीपक कुमार ने ऑपरेशन मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में वहाँ उपस्थित महिलाओं एवं बच्चिओं को विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि हमें महिलाओं को सुरक्षा देनी चाहिये और महिलाओं को बराबरी की भागीदारी देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण अनादिकाल से चला आ रहा है तथा मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रौहन वैश्य अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एस०पी० सिटी सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी जैन ने किया।

संलग्नक- फोटा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh