–ःः प्रेस विज्ञप्ति:ः–
जनपद फिरोजाबाद में वर्ष-2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत मत्स्य पालको व मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं अन्तर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम हेतु मत्स्य विभाग का विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्पिेीमतपमेण्नचण्हवअण्पद खोल दिया गया है। इच्छुक व्यक्ति आॅनलाइन आवेदन दिनांक 13.02ण्2025 तक अवश्य कर दें। आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व सम्बन्धित विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य,कमरा नं0 108 प्रथम तल विकास भवन धबरई से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

(प्रशांत गंगवार)
सहायक निदेशक मत्स्य,
फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh