माननीय श्री हरवीर सिंह अध्यक्ष/जिला जज महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 3-2-25 को 11 बजे जनपद न्यायालय के ए० डी०आर० भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाक 8-3-2025 में बैक सम्बन्धी प्री वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराए जाने के उद्देश्य से सभी बैक अधिकारीगढ़ की वैठक आहूत की गयी। जिसमें श्री सुरेश करेरा लीड बैड, श्री विवेक कुमार जैन, १, आर्यवृत्त बैंक नृपेंद्र सिंह इंडियन ओवरसीज बैक, श्री संजय वाष्णैय इंडियन बैक, श्री रामकुमार, कैनरा बैक, श्री पवन कुमार सेंटर बैक, श्री रिषभ मिश्रा पंजाब नेशनल बैक, श्री संतोष कुमार यूनाइटेड बैक , श्री आशीष शाह बैउ आफ इंडिया श्री अंकित अग्रवाल, बैंक आफ बड़ौदा उपस्थित आए। जिन्होंने अधिक से अधिक बाद उक्त लोक में लगाए जाने का अश्वामन दिया।
About Author
Post Views: 3,080