आर्य गुरुकुल महाविद्यालय, सिरसागंज में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

यज्ञ के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सत्यकाम सिंह तोमर ने वसंत पंचमी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने माता सरस्वती की उपासना करते हुए शिक्षा, ज्ञान और संस्कारों के विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम के अंत में रंजन गुप्ता एवं विष्णु अग्रवाल ने प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित जनसमुदाय ने यज्ञ के पवित्र वातावरण में आत्मिक शांति का अनुभव किया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अरुण कुमार द्विवेदी ने आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में आशीष कुमार ,दीपक चौहान शिवम गुप्ता ,मुकेश सिंह ,जगबीर सिंह, आदि ने भाग लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh