प्रेस नोट थाना एका दिनाँक 01-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना एका पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 340/2024 में वांछित अभियुक्त संदीप उर्फ भुल्ला को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 340/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/ 352/351(2)/109 बीएनएस0 में अभियुक्त संदीप उर्फ भुल्ला पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम नगला मान्धाती थाना एका जनपद फिरोजाबाद को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नगला मान्धाती थाना एका फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. अभियुक्त संदीप उर्फ भुल्ला पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम नगला मान्धाती थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अर्जुन राठी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 रामकुमार त्यागी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 सर्वेश कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0प्र0 हर्षित कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0प्र0 विपिन कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0प्र0 श्री पिन्टू कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 760 अशोक कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 402 रवि चौधरी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।