सराहनीय कार्य दिनांक 31-01-2025 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन मे थाना रसूलपुर पुलिस व थाना रामगढ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गोकशी करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
तीनों अभियुक्त आमिर , शमसाद व फहीम के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर दिनांक 30-01-2025 को मु0अ0सं0 48/25 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 के तहत किया गया था पंजीकृत । थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मात्र 14 घण्टें में किया गया घटना का सफल अनावरण ।
अभियुक्त आमिर, शमसाद , फहीम के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर , 03 खोखा कारतूस ,06 जिंदा कारतूस , 03 धारदार छुरे, 01 रस्सी बरामद की हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गोकशी करने वाले, अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास द्वार सूचना मिली की थाना रसूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/25 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 के वांछित अभियुक्तगण आमिर , शमसाद , फहीम तीनों पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड मे अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की तैयारी कर रहे है, सूचना पर तत्काल थाना रामगढ़ व थाना रसूलपुर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त आमिर, शमसाद , फहीम ने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखा तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में तीनों अभियुक्त आमिर , शमसाद व फहीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है ,घायल अभियुक्तगणों को उपचार हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद पहुंचा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
01-आमिर पुत्र छोटे कुरैशी निवासी मोमीन नगर कुरैशी कब्रिस्तान थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02- शमसाद पुत्र अजीम कुरैशी निवासी छपरिया थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
03- फहीम कुरैशी पुत्र लल्ला उर्फ नईम निवासी बारहवीघा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनाँक, व स्थान— दिनांक 30-01-2025 स्थान- पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड ।
बरामदगी – 03 तमंचा 315 बोर , 03 खोखा कारतूस ,06 जिंदा कारतूस , 03 धारदार छुरे, 01 रस्सी
आपराधिक इतिहास आमिर पुत्र छोटे-
01- मु0अ0सं0 48/25 धारा 303(2) बीएनएस, 3/5/8 गोवध अधि0 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास शमसाद पुत्र अजीम-
01- मु0अ0सं0 48/25 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास फहीम पुत्र लल्ला-
01- मु0अ0सं0 48/25 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02-मु0अ0सं0-376/21 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रसूलपुर-
01- प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02-उ0नि0 अमित आनन्द थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
03-उ0नि0 विमल कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
04-उ0नि0 आयुष राणा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
05-मु0आ0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
06-आ0 रौकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
07-आ0 अभिषेक थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
थाना रामगढ पुलिस टीम-
01-प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
02-उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
03-उ0नि0 राजकुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
04- उ0नि0 शुभम सागर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
05-मु0आ0 योगेश कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
06- प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 अमित तोमर मय टीम