सू० वि०/दिनांक- 25 जनवरी 2025
आई०जी०आर०एस० और सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये मामलों के त्वरित निपटान हेतु संयुक्त टीम बनाकर फील्ड विजिट कर मामलों के निपटान के दिये निर्देश- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस, राजस्व और अन्य सम्बंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में जाकर आई०जी०आर०एस०, जनता दर्शन, तहसील दिवस व मा० न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशो के अनुपालन हेतु मौके पर जाकर इस संयुक्त टीम ने मामले का निस्तारण कराया, जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसे मामले जो बार-बार सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और मा० न्यायालय के संज्ञान में आते है ऐसे मामलो का मौके पर जाकर समाधान करना उचित होगा, इसी कारण पुलिस एवं राजस्व और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम को इस उद्देश्य से भेजा गया है कि जिससे मामलो की सभी स्थिति का ज्ञान हो सके और उसका निवारण भी त्वरित कराया जा सके।
इस मामलों में खासकर सरकारी भूमि से सम्बंधित अतिक्रमण, निजी सिविल और आपराधिक मुद्दे, भू माफिया से सम्बंधित मामले विशेष तौर पर रेखाकिंत है। जिलाधिकारी ने इन मामलो को त्वरित निपटान हेतु प्रति 50 मामलो का लक्ष्य रखा है।
संलग्नक- फोटो।