उत्तर प्रदेश आज समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रो में विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है- जिलाधिकारी ।

मा० मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है- जिलाधिकारी ।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के मंचासीन के साथ ही समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की थीम “विकास व विरासत के प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” के प्रगतिपरक नारे के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉलो का जिलाधिकारी व अन्य विशिष्ट अतिथितियों ने अवलोकन किया, इन स्टॉलों में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, उत्तर प्रदेश की विरासत और उत्तर प्रदेश के खान-पान का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसकी सराहना सभी विशिष्ट अतिथियों ने की।

इस अवसर पर लखनऊ से प्रसारित महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता का विशेष कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया, साथ ही साथ मा० मुख्यमंत्री महामहिम राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति के इस अवसर पर वक्तव्यों को भी सुना गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि पाई गयी, युवाओं को जिलाधिकारी के हाथो पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें सर्वप्रथम उद्योग क्षेत्र में राकेश गुप्ता, सुनीता वर्मा, दरवारी लाल कुशवाह, शैलेन्द्र कुमार, प्रवीन अग्रवाल, दीपांश, दीपक कुमार, ममता देवी, अर्पित गुप्ता और चरण सिंह, वहीं कृषि के अन्तर्गत श्रीमती उमा सारस्वत, चरण सिंह, यशपाल सिंह, फूल सिंह, माटीकला के क्षेत्र में राकेश कुमार जबकि खेल के क्षेत्र में सुनैना गौला फेंक, देवांश लम्बी कूद में, डौली हेमर थ्रो एन०आर०एल०एम० में सबसे ज्यादा बैंक खाता खुलवाने वाली पूनम अग्रवाल, विद्युत सखी लक्ष्मी देवी, डॉली कुशवाह, प्रियंका यादव इत्यादि को इनके विशिष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया, जबकि शैलजा देवी को उत्कृट ऑगनवाडी कार्यकत्री के रूप में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों हासिल कर रहा है। खासकर युवा आज सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मा० मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है, इसमें शासन और प्रशासन भी अपने संकल्पों के साथ प्रदेश को नित्य नई ऊँचाईयां देने हेतु कृत संकल्पित है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा जो युवा उद्यमी योजना लांच की गयी है। योजनानुसार यहाँ के युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिये ऋण इत्यादि वितरित किये जा रहे हैं।

संलग्नक- फोटो।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी