प्रेस नोट दिनांक 24-01-2025 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त मौहम्मद शिवान को 617 ग्राम नाजायज चरस सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.01.25 को खत्ता घर के पास रैपुरा रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद से एक शातिर अभियुक्त मौहम्मद शिवान पुत्र मौहम्मद शकील निवासी बिलालनगर छोटा लालपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मौहम्मद शिवान उपरोक्त के कब्जे 617 ग्राम चरस नाजायज बरामद । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामगढ़ मु0अ0सं0 57/2025 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —
दिनांक 23.01.25 को उ0नि0 राजकुमार मय फोर्स के थाना क्षेत्र मे चैंकिग में मामूर थे जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध चरस लेकर ग्राम रैपुरा की तरफ से खत्ता घर होता हुआ चनौरा रोड की तरफ आ रहा है । अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना खत्ता घर के पास रैपुरा रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद से एक शातिर अभियुक्त मौहम्मद शिवान पुत्र मौहम्मद शकील नि0 बिलालनगर छोटा लालपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त मौहम्मद शिवान उपरोक्त के कब्जे 617 ग्राम चरस नाजायज बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 57/2025 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान — दिनांक 23.01.25, खत्ता घर के पास रैपुरा रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
मौहम्मद शिवान पुत्र मौहम्मद शकील नि0 बिलालनगर छोटा लालपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
617 ग्राम चरस नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राजकुमार थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 विवेक कुमार शर्मा थाना रांमगढ जनपद फिरोजाबाद ।5. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 256 खजान सिह थाना रामंगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 303 प्रियान्त कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।