जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ई०वी०एम०/वी०वी०पेट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के सी०सी०टी०वी० कैमरो की स्थिती, कन्ट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिडकियों और रोशनदानो के सुरक्षित रखने आदि की जाँच की। जिलाधिकारी ने नगर पालिका से साथ सफाई कराने सहित उपयोगी उपकरणों को सुरक्षित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने वेयर हाउस के बाहर लगाये गये सी०सी०टी०वी० कैमरो से बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के’ दौरान अपर जिलाधिकारी विशुराजा और निर्वाचन कार्यालय के समरत कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 1,049