आज दिनांक 23.01.2025 को जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील में प्रतिबन्धित थाई मांगुर के विक्रय को रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान सहायक निदेशक मत्स्य फिरोजाबाद द्वारा चलाया गया। इस दौरान तहसील में स्थित अनेकों मछली विक्रेताओं की दुकान का निरीक्षण किया गया। सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम से मत्स्य विक्रेताओं को अवगत करा कर जागरूक किया गया एवं इसके विक्रय को रोकने की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान एक मत्स्य विक्रेता के यहां से प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली पाये जाने पर सहायक निदेशक मत्स्य श्री प्रशान्त गंगवार, तहसीलदार शिकोहाबाद श्रीमती कीर्ति चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव सिन्हा की उपस्थिति में प्रतिबन्धित मछली का विनिष्टीकरण कराया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया