आज दिनांक 23-01-2025 को प्रातः 10ः30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी सी0एम0ओ0, सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, टूण्डला व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एका, फरिहा, मक्खनपुर, प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक (माध्यमिक शिक्षा)/प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारखी, एका, शिकोहाबाद, अरॉव, जसराना, खैरगढ, टूण्डला, डायट प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार व राहुल कुमार रावत, श्री अरविन्द कुमार, सी0डी0पी0ओ0, एस0आर0जी0 श्री सुभाष चन्द्र एवं श्रीमती जया शर्मा आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं से अवगत कराते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा में छात्र-छात्राओं के नामांकन में गतवर्ष के सापेक्ष विकास खण्ड फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना, एका, टूण्डला द्वारा 90 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त किया गया है, विकास खण्ड टूण्डला की स्थिति सबसे न्यून है, जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नामांकन कम होने का कारण कक्षा-1 में प्रवेश हेतु 06 वर्ष की आयु होने एवं जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में पोर्टल पर पंजीकरण न होने एवं डी0बी0टी0 से वंचित होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा किये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देश दिये गये कि असंतृप्त विद्यालयों की सूची नगर निगम/जिला पंचायती राज अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/ए0डी0ओ0 पंचायत को पुनः उपलब्ध करायें। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी, जिसमें माह नवम्बर, 2024 में आयोजित नेट परीक्षा का परिणाम अद्यतन राज्य स्तर से घोषित न होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। समस्त जनपद/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतिमाह प्रेरणा एप के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया