बैठक का कार्यवृत्त
1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी०आर०सी०, ई०एल०सी० व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अपने अधीनस्थ सभी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों को गतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में क
द्वारा दिनांक 25-01-2025 को राष्ट्रीय गतदाता दिवस के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक/ नाडल अधिकारी (ई०एल०सी०), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप), अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अन्य से विचार-विमर्श करने हेतु दिनांक 21-01-2025 की अपरान्ह 12.30 बजे विकास भवन सिविल लाइन, फिरोजाबाद में मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी (स्वीप) महोदय की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में निग्नांनुसार अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत हैः-
क०स०
उपस्थित अधिकारी का नाम
पदनाम
मोवाइल नम्बर
श्री शत्रोहन वैश्य
3 मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी (स्वीप) फिरोजाबाद।
श्री विशु राजा
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) फिरोजाबाद।
श्री धीरेन्द्र कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल (ई०एल०सी०) फिरोजाबाद। अधिकारी
श्री अरविन्द कुमार पाण्डे
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप)
डा० सन्ध्या द्विवेदी
असि०प्रोफेसर / हिन्दी विभाग पी०जी० कालेज / ब्राण्ड अम्बेसडर (स्वीप) फिरोजाबाद।
श्री दिलशाद अहमद
प्रधान सहायक, कार्यालय जिला सूचना विभाग, फिरोजाबाद।
श्री आलोक कुमार मिश्रा
निरीक्षक, पुलिस विभाग, फिरोजाबाद।
8 श्री हिमांशु शर्मा
अध्यापक / सहायक नोडल अधिकारी (ई०एल०सी०)
बैठक में उपस्थित सगस्त अधिकारियों का अभिवादन करते हुये बैठक का शुभारम्भ किया गया तथा गा आयोग द्वारा दिये गये बिन्दुवार निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25-01-2025 को मनाये जाने के संबंध में निम्नांनुसार निर्देश दिये गये
1- जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले मतदाताओ द्वारा शपथ पूर्वान्ह 11.00 बजे बी०एल०ओ० द्वारा बूथ पर, निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी०आर०सी० पर, ई०एल०सी० पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह किया जाये।
2-आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाये तथा अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों तथा PVGT की सहभागिता सुनिश्चित करने के
लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को भी मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाय। जनपद के कालेजों के प्रधानाचार्य / निदेशक के साथ बैठक की जाए तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा प्रोग्राग के फोटोग्राफ, सी०ई०ओ०, उ०प्र० की वेबसाइट पर भी अपलोड होगा।
3-आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में नये मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
4- मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विभिन्न समाचार पत्रों की पेपर कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाये।
5-आयोग द्वारा तैयार की गयी ई०वी०एम०/ बी०वी०पैट तथा पंजीकरण / समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाया जायेगा।