आज दिनांक 22.01.2025 को कलैक्ट्रेट सभागार, सिविल लाइन्स, फिरोजाबाद में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की विशेष बैठक आहूत हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करते हुये बैठक प्रारम्भ की गयी। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बैठक में श्रम विभाग द्वारा संचालित चल रही योजनाओं की पी०पी०टी के माध्यम से जानकारी देते हुये अवगत कराया कि कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों को उ०प्र० श्रम कल्याण परिषद् द्वारा उनकी पुत्री के विवाह हेतु ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना, जिला स्तर / राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, प्राविधिक शिक्षा हेतु डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर दत्तोपत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना संचालित हैं।
कांच एवं चूड़ी उद्योग के श्रमिकों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में संचालित समस्त कारखानों में 8 घण्टे कार्य एवं रविवार के साप्ताहिक अवकाश के प्राविधानों का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारियों एवं सहायक निदेशक कारखाना को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों। द्वारा उक्त के अनुपालन किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। सहायक श्रमायुक्त, फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि जनपद के अधिकांश कारखानों में श्रमिकों से 8 घण्टे कार्य लिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप जनपद के बन्द पडे कारखानें पुनः संचालित हो गये हैं, जिससे और अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला है तथा उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है। बैठक में उपस्थित चूड़ी कारखानों सेवायोजक प्रतिनिधि श्री हनुमान प्रसाद गर्ग द्वारा बताया कि 8 घण्टे कार्य लागू हो जाने से अधिक श्रमिकों को काम मिल रहा है तथा कारखानों के संचालन हेतु लेबर की कमी पड़ रही है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कारखाना श्रमिकों को डिजीटल भुगतान प्रणाली के अन्तर्गत उनके खातों में २ मजदूरी / वेतन का भुगतान कराये जाने के भी निर्देश प्रदान किये गये, जिस पर यू०पी०जी०एम०एस० के अध्यक्ष श्री राज कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि एक्सपोर्ट यूनिट एवं ग्लास उद्योग की अधिकतर निर्यात इकाइयों में डिजीटल भुगतान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चूड़ी उद्योग की इकायों में भी डिजीटल पेमेन्ट कराये जाने के निर्देश दिये।
।
श्री राज कुमार मित्तल एवं श्री उपस्थित सेवायोजकों द्वारा जनपद में ई०एस०आई० हॉस्पीटल की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि ई०एस०आई० हॉस्पीटल के लिये जगह चिन्हित कर ली गयी हैं संभवतः माह मार्च 2025 तक कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अन्तर्गत । उद्योगों में सौलर रूफ टॉप लगाये जाने हेतु नेडा विभाग द्वारा पहल की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (नगर), नगर मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद, श्री यशवन्त कुमार, सहायक श्रम आयुक्त, श्री विवेक कुमार त्रिवेदी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं श्री डी०पी० सिंह प्रशासनिक अधिकारी एवं सेवायोजकों की ओर से श्री राज कुमार मित्तल, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री हनुमान प्रसाद गर्ग, श्री ललितेश जैन, श्री प्रमोद कुमार गर्ग, श्री मुकेश बंसल (टोनी), श्री प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ पम्पी, श्री राकेश अग्रवाल, श्री दीपक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।