प्रेस नोट थाना एका दिनाँक 21-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना फरिहा के वांछित अभियुक्त मदन लाल को 01 अवैध देशी रिवॉल्वर मय 02 जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना फरिहा के मु0अ0सं0 232/24 धारा 11(1) घ, च, ज पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित शातिर अभियुक्त मदन लाल पुत्र दुर्गा लाल निवासी ग्राम सूधरा थाना डाबी जिला बूंदी (राजस्थान) को दिनाँक 21-01-2025 को फरीदा मोड़ से कैलई की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित साधु सिंह का ट्यूबैल थाना एका जनपद फिरोजाबाद से 01 अवैध देशी रिवॉल्वर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 12/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. मदन लाल पुत्र दुर्गा लाल निवासी ग्राम सूधरा थाना डाबी जिला बूंदी, राजस्थान ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अवैध देशी रिवॉल्वर ।
2. 02 जिंदा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मदन लाल-
1. मु0अ0स0 12/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 232/24 धारा 11(1) घ,च,ज पशु क्रूरता अधि0 थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 320/20 धारा 3,5A/8 गौवध निवारण अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना एका जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अशोक कुमार शर्मा थाना एका जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0प्र0 विपिन कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद
4. हे0का0 334 सचिन कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।