21 जनवरी 2025
ग्रामीण स्वंय आवास सर्वे का कार्य आवास प्लस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं-जिलाधिकारी
पारदर्शिता लाने के लिये सरकार द्वारा की जा रही है महत्वपूर्ण पहल-जिलाधिकारी
शासन और प्रशासन का उद्ेश्य है कि हर व्यक्ति को आवास मिले, जिससे वह और उसके बच्चे सुरक्षित हो सके। साथ ही साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बहतर नागरिक बन सके, इसलिये शासन द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में प्रशासन द्वारा आवास सर्वेयर का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्ग दर्शन में पी0डी0डी0आर0डी0ए0 द्वारा लगातार इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्र व्यक्तिओं का सर्वे कराकर इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही साथ ऐसे विचैलिये जो लगातार इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का भ्रमाते रहते हैं उनसे भी निजात दिलायी जा सके। इसलिये शासन ने गरीबों को इस मुसीबत से बचाने के लिये उन्हें खुद ही अपना सर्वेक्षण का अधिकार दे दिया है। ये समस्त सर्वे आवास प्लस ऐप पर होगा।
पात्र व अपात्र व्यक्तियों का चयन पंचायत स्तर पर सचिव द्वारा होगा। उनकी रिर्पोट के आधार पर ही योजना का लाभ पा सकेंगें। कई बार रिर्पोट लगाने में मनमानी भी देखी जाती है, पात्र को अपात्र बना दिया जाता है। इन सभी परेशानियांे को खत्म करने के लिये शासन ने ग्रामीणोें को अपना सर्वे स्वंय करने का अधिकार दिया है।
इस कार्य को करने के लिये या स्वंय सर्वे करने के लिये ग्रामीणों को मोबाइल पर आवास प्लस ऐप डाउनलोड करना होगा, इसके बाद उन्हें अपना पूरा ब्यौरा भरना होगा, फिर अपनी झोपड़ी या कच्चे मकान की फोटो आॅनलाइन अपलोड करनी होगी, इसके बाद सेव बटन में क्लिक करते ही सर्वे पूरा हो जायेगा। इस दौरान कुछ विशेष सावधानी बरतनी होगी जैसे फोटो आॅनलाइन खींच कर अपलोड करते समय यह ध्यान रखना होगा कि इसमें कोई भी पक्की दीवार, मकान, छत आदि कुछ भी नहीं आना चाहिये अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
इस सम्बन्ध में पी0डी0डी0आर0डी0ए0 सुभाष चन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इसमें सेल्फ सर्वे भी हो रहा है, इसके तहत ग्रामीण आवास प्लस ऐप पर सर्वे खुद कर सकते है। ‘‘पारदर्शिता लाने की दिशा में सरकार द्वारा किया गया यह प्रयास उल्लेखनीय है‘‘।
संलग्नक- फोटो।