मुख्य विकास अधिकारी शत्रौहन वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कक्ष में 25 जनवरी 2025 को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ मतदाता थीम पर आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में शासन के निर्देशो के तहत बताया गया कि प्रत्येक वूथ पर विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाताआंे को शपथ दिलायी जायेगी। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों ट्रांसजेण्डर अन्य वर्गो के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु काॅलेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल, काॅलेजों में प्रभातफेरी, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, आॅनलाइन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ उन्होने कहा कि 25 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही साथ आयोग द्वारा तैयार की गयी ई0वी0एम0, वी0पी0पैट तथा पंजीकरण/समावेशन इत्यादि से सम्बन्धित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाया जायेगा। साथ ही साथ प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को जनपद स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिये आशा, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशुराजा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पाण्डे, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक राजेन्द्र कुमार एंव नरसिंह आदि उपस्थित रहे।
संलग्नक- फोटो।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार