प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 20-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/16.01.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा बैक आफ इन्डिया के ATM SAG 8008 जलेसर रोड विभव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद के एटीएम को तोड़कर चोरी करने के प्रयास की घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त कन्हैया पुत्र श्रीरामशंखवार नि0 इन्द्रानगर गली न0 05 थाना उत्तर फिरोजाबाद को झील की पुलिया और रहना की पुलिया के मध्य मरघटी के पास थाना उत्तर फिरोजाबाद से दि0 20.01.2025 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त तथा थाना उत्तर के मु0अ0सं0 32/2025 से सम्बन्धित एक लोहे की रॉड़ तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैंने दि0 15/16.01.2025 की रात्रि को बैक आफ इन्डिया के ATM SAG 8008 जलेसर रोड विभव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद के एटीएम को लोहे की रॉड़ से तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था तभी मुझे कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी तो मैं उसी समय वहाँ से भाग गया । मुझे पैसों की शख्त जरूरत थी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-कन्हैया पुत्र श्रीरामशंखवार नि0 इन्द्रानगर गली न0 05 थाना उत्तर फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2-एटीएम तोड़ने बाली एक अदद लोहे की रॉड़ ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0 0032/2025 धारा 305/62/324(4) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 0036/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2. अपराध निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विधानचन्द्र चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 श्री आनन्द कुमार चौकी प्रभारी गांधी पार्क थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.प्र0उ0नि0 श्री आकाश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.है0का0 29 शैलेश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।