सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । माह नवम्बर में एडिप योजना के अंतर्गत कुल 402 दिव्यांगजनों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 32 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया था । इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 67 लाख 76 हजार के 897 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया ।
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री अतुल प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन सिरसागंज श्रीमती रंजना सिंह, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, दिव्यांगजन षसक्तीकरण अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक श्री संदीप कुमार, विपणन अधिकारी श्री हिमांषू षर्मा तथा अन्य महानुभावों उपस्थिति में सम्पन्न किया गया ।
समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया ।
शिविर में आये वरिष्ठजनों को फिरोजाबाद जिले के अन्तर्गत पूर्व में विभिन्न विकास खण्डों मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था । इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों के लिए जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए गए ।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं – समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh