फिरोजाबाद/18 जनवरी/सू0वि0/
जनप्रतिनिधियों के हाथों से विभिन्न तहसीलों के 25 लाभाथियों को वितरित की गयीं घरौनी।
इस योजना के संचालन से गरीबों की दशा एवं दिशा बदलेगी: जिलाधिकारी
घरौनी वितरण के कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण,
स्वामित्व योजना से लाभार्थियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन में व्यापक बदलाव उपस्थित होगा: सदर विधायक
सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और अपर जिलाधिकारी विशु राजा और उप जिलाधिकारी सदर, सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना, टूंडला की मौजूदगी और किसानांे की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनी वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में भव्य रूप से आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में 271 किसानों को घरौनी या स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्डों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण किया गया, इसमें से 25 लाभार्थियों जिनमे फिरोजाबाद से बाबूराम, सुरेंद्र, अर्जुन सिंह, उमाकांत, शांतिपाल जबकि टूंडला से भूदेव, कुवंरपाल, गुलाब सिंह, सुखबीर सिंह, शब्बीर खां, जबकि शिकोहाबाद से वीरेंद्र सिंह हरि विलास, पूरन सिंह, जयपाल, सुरेश, जबकि जसराना से अखिलेश, ग्रिसचंद्र, गिरिजा देवी, दलबीर सिंह, दिनेश चंद्र, और सिरसागंज से जगमोहन, चंद्रशेखर, अरविंद कुमार, रामकुमार, संतोष कुमार को प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कुल एक लाख 10 हजार घरौनियां जनपद में तैयार की गई है, जो किसानों के भूमि स्वामित्व को न केवल प्रमाणिक बनाएंगी अपितु वर्षों से चलें आ रहें जमीनी विवाद की समस्याओं को भी हल करेंगी, साथ ही साथ घरौनी से गांव के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से गांव की दशा एवं दिशा बदली है, अब किसानों को आसानी से इसके माध्यम से ऋण इत्यादि की प्राप्ति हो जाएगी, वहीं इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इसमें स्वामित्व योजना से लाभार्थियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन में व्यापक बदलाव उपस्थित होगा। इसके माध्यम से गरीब किसानों को राहत मिलेगी हमारी सरकार ने आजादी के बाद के सबसे महत्वपूर्ण और दुरूहकार्य को पूरा कर आमजन को व्यापक राहत पहुंचाई है, इससे प्रदर्शित होता है कि सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित है इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजस्थान के गंगानगर की निवासी रचना, महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रोशन पाटील, उड़ीसा के रामगढ़ जिले की गजेंद्र संगीता, जम्मू कश्मीर के वीरेंद्र से भी वर्चुअल संवाद किया, आज के दिन मुख्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायतों और विकास खण्डों में भी सम्पत्ति कार्डों का इलैक्ट्राॅनिक वितरण किया गया, 156 ग्राम पंचायतों के 172 गांव में सम्पत्ति कार्ड वितरित किए फिरोजाबाद/18 जनवरी/सू0वि0/
जनप्रतिनिधियों के हाथों से विभिन्न तहसीलों के 25 लाभाथियों को वितरित की गयीं घरौनी।
इस योजना के संचालन से गरीबों की दशा एवं दिशा बदलेगी: जिलाधिकारी
घरौनी वितरण के कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण,
स्वामित्व योजना से लाभार्थियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन में व्यापक बदलाव उपस्थित होगा: सदर विधायक
सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और अपर जिलाधिकारी विशु राजा और उप जिलाधिकारी सदर, सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना, टूंडला की मौजूदगी और किसानांे की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनी वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में भव्य रूप से आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में 271 किसानों को घरौनी या स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्डों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण किया गया, इसमें से 25 लाभार्थियों जिनमे फिरोजाबाद से बाबूराम, सुरेंद्र, अर्जुन सिंह, उमाकांत, शांतिपाल जबकि टूंडला से भूदेव, कुवंरपाल, गुलाब सिंह, सुखबीर सिंह, शब्बीर खां, जबकि शिकोहाबाद से वीरेंद्र सिंह हरि विलास, पूरन सिंह, जयपाल, सुरेश, जबकि जसराना से अखिलेश, ग्रिसचंद्र, गिरिजा देवी, दलबीर सिंह, दिनेश चंद्र, और सिरसागंज से जगमोहन, चंद्रशेखर, अरविंद कुमार, रामकुमार, संतोष कुमार को प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कुल एक लाख 10 हजार घरौनियां जनपद में तैयार की गई है, जो किसानों के भूमि स्वामित्व को न केवल प्रमाणिक बनाएंगी अपितु वर्षों से चलें आ रहें जमीनी विवाद की समस्याओं को भी हल करेंगी, साथ ही साथ घरौनी से गांव के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से गांव की दशा एवं दिशा बदली है, अब किसानों को आसानी से इसके माध्यम से ऋण इत्यादि की प्राप्ति हो जाएगी, वहीं इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इसमें स्वामित्व योजना से लाभार्थियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन में व्यापक बदलाव उपस्थित होगा। इसके माध्यम से गरीब किसानों को राहत मिलेगी हमारी सरकार ने आजादी के बाद के सबसे महत्वपूर्ण और दुरूहकार्य को पूरा कर आमजन को व्यापक राहत पहुंचाई है, इससे प्रदर्शित होता है कि सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित है इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजस्थान के गंगानगर की निवासी रचना, महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रोशन पाटील, उड़ीसा के रामगढ़ जिले की गजेंद्र संगीता, जम्मू कश्मीर के वीरेंद्र से भी वर्चुअल संवाद किया, आज के दिन मुख्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायतों और विकास खण्डों में भी सम्पत्ति कार्डों का इलैक्ट्राॅनिक वितरण किया गया, 156 ग्राम पंचायतों के 172 गांव में सम्पत्ति कार्ड वितरित किए गए, उपस्थित जन प्रतिनिधियों का जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।गए, उपस्थित जन प्रतिनिधियों का जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।