माह जनवरी, 2025 के तृतीय शनिवार दिनांक 18.01.2025 को आहूत होने वाले “सम्पूर्ण समाधान दिवस” को स्थगित किये जाने के संबंध में।

सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने विषयक शासनादेश कृपया संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा

“सम्पूर्ण समाधान दिवस” प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजित किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।

2-

अवगत कराना है कि वर्तमान माह जनवरी, 2025 के तृतीय शनिवार दिनांक 18.01.2025 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा “स्वामित्व योजना” के अंतर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है। तत्पश्चात मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरण किया जाना सम्भावित है। अतः उक्त के दृष्टिगत शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 18.01.2025 (माह के तृतीय शनिवार) को आहूत होने वाले “सम्पूर्ण समाधान दिवस” को स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

3-

इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया प्रकरण में उपर्युक्तानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें।

(डा० वेदपति मिश्र)
सचिव

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार