जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र के क्रम में स्वास्थ्य सेवा के 25 बिंदुओं व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की व सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
सर्वप्रथम आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के संचालन व उनकी क्रियाशीलता के क्रम में निर्देशित किया कि शत प्रतिशत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को क्रियाशील कर वहाँ आवश्यक सेवाएँ देना सुनिश्चित करें व जिन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अंटाईड फंड का व्यय 25 प्रतिशत से कम है उनका मानदेय रोक चेतावनी पत्र जारी करना सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाएं दिये जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सी एच ओ की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन सी एच ओ द्वारा अपने कार्य मे शिथिलता व अनुपस्थिति पायी जा रही है उनको चेतावनी पत्र जारी कर मानदेय रोका जाना सुनिश्चित करें, सुधार न होने पर नियमानुसार संविदा समाप्ति की कार्यवाही करें।
क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के 100 दिन के अभियान की प्रगति की समीक्षा के दोरान जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अधिक से अधिक क्षय संभावितों का चिंहिकरण कर सबकी जाँच कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रू नॉट मशीनों व एक्सरे मशीनों को अधिकतम उपयोग करते हुए जाँचे करना सुनिश्चित करें।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों में वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत गतिविधियों का आयोजन कर वित्तीय नियमावली अनुसार व्यय कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक खैरगढ़ को व्यय प्रगति कम होने पर चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए, बैठक में अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम बदन राम, डॉ हंसराज,डॉ० ब्रजमोहन,डॉ० नवीन जैन, डॉ० रमेश चंद्र केशव,डॉ० कमल वर्मा,डॉ० मुहम्मद फारूक, मुहम्मद आलम, रवि कुमार, सौरभ जैन, आस्था तोमर, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार