🔵प्रेस नोट दिनाँक 16.01.2025 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।🔵
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म करने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिरसागंगज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 023/2025 धारा 64/134/115(2)/352 बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त पारस मणी पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ कोकई निवासी धरमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र के हैवतपुर रोड अन्डरपास एनएच 02 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
01-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
पारस मणी पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ कोकई निवासी धरमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
02-अभियुक्त पारस मणी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः——
मु0अ0सं0 023/2025 धारा धारा 64/134/115(2)/352 बीएनएस थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
03-गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः—-
1.व0उ0नि0 अजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 भैयालाल थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 187 रविन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.का0 127 अमित कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।