दिनांक-15 जनवरी, 2025।
फिरोजाबाद क्लब में आयोजित हुआ ‘‘उत्तर प्रदेश पर्व: हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’’ उत्सव, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

योगी आदित्यनाथ जी, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से ठा0 जयवीर सिंह, मा0 कैबिनेट मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, उ0प्र0 सरकार के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परम्पराओं के संरक्षण, संवर्द्धन एवं इन विधाओं से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उ0प्र0 के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के कलाकारों की पहचान कर उन्हें योग्यतानुसार मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगितायें आयोजित कराने के निर्देश जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये थे। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक जनपद में किया जा रहा है तथा गत वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में फिरोजाबाद शहर स्थित फिरोजाबाद क्लब में ‘‘उत्तर प्रदेश पर्व: हमारी संस्कृति, हमारी पहचान’’ उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कामिनी राठौर, महापौर, फिरोजाबाद व उदय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष-भा.ज.पा., जनपद-फिरोजाबाद ने माँ शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शत्रोहन वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रदान किया गया। अध्यक्षता मुकेश गुप्त ‘‘मामा’’, सचिव, फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड द्वारा की गयी। कार्यक्रम के संयोजक विशाल श्रीवास्तव, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, फिरोजाबाद; सहसंयोजक आशीष कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फिरोजाबाद एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय/नगर क्षेत्र फिरोजाबाद रहे। इस कार्यक्रम में गायन विधा के अन्तर्गत शास्त्रीय व अर्द्ध शास्त्रीय प्रकार के साथ लोक नृत्य जैसे-ओडिसी, भरतनाट्यम आदि तथा विभिन्न वाद्य यंत्रों जैसे-तबला, हारमोनियम आदि बजाने की प्रतियोगितायें हुईं।
लोकगीत (एकल) में अनुराग प्रथम, आरती मौर्या द्वितीय एवं रानी भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। लोकगीत समूह गायन में रौनक ग्रुप प्रथम स्थान पर एवं जया ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगीता, द्वितीय स्थान रिया तिवारी एवं तृतीय स्थान हृदेश को प्राप्त हुआ। सुगम संगीत स्पर्धा में सरिता यादव प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर शिखा तिवारी एवं तृतीय स्थान पर रौनक भट्ट रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षकों, छात्रों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अतिथियों की उपस्थिति के साथ-साथ अमित उपाध्याय, ब्यूरो चीफ, दैनिक हिन्दुस्तान; जितेन्द्र पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, दैनिक अमर उजाला; द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं जनपद स्थापना समिति अध्यक्ष; उमाकान्त पचैरी, मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष व जनपद स्थापना समिति सचिव; सुनील वशिष्ठ, जनपद स्थापना समिति उपाध्यक्ष; संस्कार भारती फिरोजाबाद से दयाशंकर गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल (आयुर्वेद सेवा सदन); संजीव जैन; स्नेहलता शर्मा, निदेशक, डांसर एकेडमी; मयंक भटनागर, मैनेजर, किड्स काॅर्नर हैप्पी सी0से0 स्कूल; अभिषेक निगम; तेजवंत; डाॅ0 सोनम सेठ, प्राचार्य, रेवती देवी इण्टर काॅलेज; चेतेन्द्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक; शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला स्काउट शिक्षक के साथ साथ रीमा सिंह, दीपमाला, आकांक्षा शर्मा, गौरव यादव, अनुज लहरी, आशीष शर्मा, मनीष शर्मा, सौरभ सिंह, राजेश यादव, असलम भोला, पी0के0 गौतम, अतुल यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवकांत पलिया द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार