सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । माह नवम्बर से दिसम्बर माह तक एडिप योजना के अंतर्गत कुल 288 दिव्यांगजनों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 258 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया था । इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 70 लाख 80 हजार के 1975 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया ।

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर क्षेत्र श्री मनीष असीजा जी एवं जिला प्रशासन फिरोजाबाद के वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा अन्य महानुभावों की गणमान्य उपस्थिति में सम्पन्न किया गया ।

समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया ।

शिविर में आये वरिष्ठजनों को फिरोजाबाद जिले के अन्तर्गत पूर्व में विभिन्न विकास खण्डों मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था । इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों के लिए जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए गए ।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं – समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है ।

समारोह में मुख्य विकास अधिकारी, शत्रोहन वैश्य फिरोजाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0रामबदन राम फिरोजाबाद, कृष्ण मोहन सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फिरोजाबाद, डा0 उमाशंकर गुप्ता डायरेक्टर एस0आर0के0 सेल्फ फाइनेन्श कॉलेज, मिस्टर रामपाल सिंह प्रिंसिपल जी0आई0सी0 कोॅलेज सोथरा, डॉ0 डी0पी0एस0 राठौर प्रिंसिपल एस0आर0के0 कॉलेज फिरोजाबाद, एलिम्को के श्री संदीप कुमारए सहायक प्रबन्धक तथा श्री हिमांशु शर्मा विपणन अधिकारी सहित जिला प्रशासन फिरोजाबाद ;उत्तर प्रदेशद्ध के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार