उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” के अन्तर्गत ‘संस्कृति उत्सव-2024-25’ का आयोजन कराये जाने हेतु नियम एवं शर्ते निर्धारित करते हुए ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परम्पराओं के संरक्षण, संवर्द्धन एवं इन विधाओं से जुडे कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उ०प्र० के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हुए जनपद स्तर पर कलाकारों को चयनित करते हुए मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

उक्त के क्रम में “उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान” के अन्तर्गत दिनांक 15.01. 2025 को प्रातः 10:00 बजे से “फिरोजाबाद क्लब” में ‘संस्कृति उत्सव-2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं की विधाएं निम्नवत् है-

गायन

शास्त्रीय गायन, उपशास्त्रीय, ठुमरी, दादरा, आल्हा, लोक गायन, गीत, गजल, कव्वाली, कजरी आदि

वादन

बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम, वायलिन, सितार, गिटार, सारंगी, तबला, मृदंग, वीणा वादन, डफला, नगाडा, नाल, चिमटा आदि

नृत्य

कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनी अट्टम, शास्त्रीय नृत्य, जनजातीय नृत्य, स्वांग, नोटंकी, रासलीला, बहुरूपिया, भगत आदि

(विशाल श्रीवास्तव)
सचिव
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh