📌🔵प्रेस नोट दिनांक 12-01-2025 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।📌🔵
🔹थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते 05 नफर अभियुक्तगण को मय मालफड के किया गया गिरफ्तार ।🔹
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग, तलाश वांछित/वारण्टी अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तगण 1.चन्द्रप्रकाश पुत्र राजनाथ निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 2.विशाल यादव पुत्र सत्यप्रकाश निवासी रजौरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 3.रंजीत पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कुतकपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 4.मिलन पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम नगला रामबख्श थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 5.अवनीश पुत्र चरन सिंह निवासी रजौपुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को जुआ खेलते हुये मालफड व जामातलाशी के कुल 4410 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
1.चन्द्रप्रकाश पुत्र राजनाथ निवासी रजोपुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
2.विशाल यादव पुत्र सत्यप्रकाश निवासी रजौरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
3.रंजीत पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कुतकपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
4.मिलन पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम नगला रामबख्श थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
5.अवनीश पुत्र चरन सिंह निवासी रजौपुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त चन्द्रप्रकाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-131/19 धारा 323/324/504/506 भादवि0 थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त विशाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-201/22 धारा 323/324/504 भादवि0 थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त रंजीत उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-179/22 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त मिलन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अवनीश उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-10/25 धारा 13 जी एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
बरामदी –
4410 रूपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जतिनपाल थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 462 ब्रजभान थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 97 राहुल कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 247 सोनू कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।