🔹📌सराहनीय कार्य दिनाँक 12/01/2025 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।📌🔹
🔹थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा हैवी मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।🔹
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस द्वारा मून होटल के सामने एनएच 02 से 02 नफर मोटरसाइकिल स्टंट बाइकर्स 01- मुजाहिद पुत्र सब्बीर निवासी रामगढ थाना के सामने आजादनगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद 02-मनोज कुमार पुत्र गिरराज सिह निवासी बरी का नगला विजयनगर गली नम्बर 05 थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को मोटरसाइकिल 01-नम्बर यूपी 83 बी यू 6347 यामाहा 02-मो0सा0 यूपी 83 बीएन 2256 यामाहा को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट को सीज किया गया । गिरफ्तार शुदा अभि0गणों को माननीय न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
01-मुजाहिद पुत्र सब्बीर रामगढ थाना के सामने आजादनगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
02-मनोज कुमार पुत्र गिरराज सिह निवासी बरी का नगला विजयनगर गली नम्बर 05 थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01-प्र0नि0 योगेन्द्रपाल सिह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
02-उ0नि0 मनोज पौनिया थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
03-उ0नि0 सौरभ कुमार ताना दक्षिण फिरोजाबाद ।
04-का0 305 आदर्श कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh