प्रेस नोट थाना रामगढ दिनांक 12-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ पुलिस टीम,एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा जुआरिओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 35 जुआरी गिरफ्तार कब्जे से 29,909,50 रूपये ( उन्नतीस लाख नब्बे हजार नौ सौ पचास रूपये), 34 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के), 08 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन व 52 ताश की 10 गड्डी बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12-01-2025 को बारह बीघा अब्बास नगर में बन्द घर में जुआ खेलते हुए 35 जुआरिओं को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है । जुआरियों के कब्जे से 29,909,50 रूपये (उन्नतीस लाख नब्बे हजार नौ सौ पचास रूपये), 34 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के), 08 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन व 52 ताश की 10 गड्डी बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर समुचित धाराओ में मु0अ0सं0 33/25 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।