प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 09-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं सुरागरसी पतारसी से थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 789/24 धारा 303(2) बीएनएस0, मु0अ0स0 09/25 धारा 303(2) बीएऩएस0, मु0अ0सं0 12/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 तथा मु0अ0स0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1.मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिन्तामन की गढ़ी थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान व 2.आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ग्राम लखौवा थाना फरिहा फिरोजाबाद को दिनाँक 08.01.205 समय 20.35 बजे गोपाल नगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्तों से सम्बन्धित चोरी की गयी 04 अदद मोटरसाइकिल व अन्य 02 चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद हुयी है । अभियुक्तगण मोहित तथा आशीष उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ पर बताया कि हमनें अलग-अलग जगह से कई मोटरसाइकिल चोरी की थी हम एकान्त स्थानों पर खडी मोटरसाईकिलों की रेकी करते हैं और मौका मिलने पर मोटरसाइकिल चुरा लेते है, इस समय हम आर्थिक लाभ हेतु चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में खडे थे तभी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1.मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिन्तामन की गढ़ी थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान ।
2.आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ग्राम लखौवा थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहित उपरोक्त-
1. मु0अ0स0 067/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पिनाहट जनपद आगरा ।
2. मु0अ0स0 057/2023 धारा 323/498ए/506 भादवि थाना निबोहरा जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 0789/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 009/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएऩएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 012/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 015/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0स0 016/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशीष उपरोक्त-
1. मु0अ0स0 0789/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 009/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएऩएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 012/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 015/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 016/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1. प्लेटिना मोटरसाइकिल रंग ब्लेक-ग्रे नं0- UP 83 BD 2695 चैसिस नं0- खुर्द बुर्द इंजन नं0- PFXPLF62078
2. हीरो मोटरसाइकिल रंग ब्लेक-ग्रे बिना नम्बर चैसिस नं0- MBLHA10CGGHKF5025 इंजन नं0- HA10ERGHK83666
3. हीरो मोटरसाइकिल रंग ब्लैक-ग्रे बिना नम्बर चैसिस नम्बर- MBLHAR073JHC15783 इंजन नं0- HA10AGJHC16416
4. एच0एफ0 डीलक्स मोटरसाइकिल रंग लाल-ग्रे-ब्लैक बिना नम्बर चैसिस नं0- MBLHA7158H9L13663 इंजन नं0- HA11EMH9L13819
5. स्प्लेण्डर प्रो मोटरसाइकिल रंग काला बिना नम्बर चैसिस नं0- MBLHA10ASDHD68536 इंजन नं0- HA10ELDHD48280
6. पेशन प्रो मोटरसाइकिल रंग ब्लै-ग्रे बिना नम्बर चैसिस नं0- MBLHAB185HHD3406 इंजन नं0- खुर्द-बुर्द ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 08.01.2025 समय रात्रि करीब 20.35 बजे गोपाल नगर जलेसर रोड उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना जनपद फिरोजाबाद ।
2. अपराध निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सौलंकी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मानिन्द्र कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री गौरव वर्मा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 807 नीलेश सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh