प्रेस नोट थाना टूण्डला दिनांक 05-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाँछित अभियुक्त प्रभात आर्य को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रभात आर्य पुत्र मुकेश कुमार नि0 दादूनगर हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 01/01/2025 को दौराने गस्त संज्ञान में आया कि अभियुक्तगण गैंग लीडर 1.मानवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र रघुराज सिहं निवासी जरौली कला थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 26 वर्ष 2. आकाश पुत्र दिनेश चन्द्र नि0 नई वस्ती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद हाल नि0 सत्यनगर थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र 25 वर्ष 3. आकाश पुत्र चन्द्र सिहं राठौर निवासी टापा कला थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष 4. प्रभात आर्य पुत्र मुकेश आर्य निवासी दादूनगर हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष 5. घनश्याम पुत्र मुन्नालाल निवासी रूधऊ थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष 6. मनीष कुमार पुत्र कुंजबिहारी निवासी नरौरा थाना अवागढ जिला एटा हाल पता निधौली कला जिला एटा उम्र करीब 19 वर्ष का जनता में काफी भय व आंतक व्याप्त है ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी व डकैती की तैयारी / डकैती के लिए एकत्रित होने जैसे संगीन अपराध करते हैं । उक्त अभियुक्तगण का यह कृत्य उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 3 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी मे आता है जिसके सम्बन्ध में दिनांक 01/01/2025 को मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रभात आर्य पुत्र मुकेश कुमार नि0 दादूनगर हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को बन्ना कट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रभात आर्य पुत्र मुकेश कुमार नि0 दादूनगर हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त—
1. मु0अ0सं0 456/2024 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 458/24 धारा 112/310(4)/310(5)/317(2)/317950 बीएनएस 4/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 367/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 441/24 धारा 303(2), 317(2)बीएनएस थाना फिरोजाबाद नोर्थ जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 अन्जीश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 आदेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. है0का0 339 मृत्युजंय थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद